मुख्यमंत्री ने की अपील पैदल यात्रा न करें , सभी को सुरक्षित घर पहुंचाएगी सरकार


लखनऊ : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यम्नत्री ने टीम-11 के साथ बैठक की | जिस प्रकार सरकार द्वारा कोटा से छात्रों को लाया गया,जिस तरह हरियाणा श्रमिकों को वापस लाया गया, उसी तरह भारत सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सभी श्रमिकों व मजदूरों को गुजरात से लाया जायेगा इसके लिए मुख्यमंत्री स्तर पर चर्चा की गई है | सभी श्रमिकों से मुख्यमंत्री ने अपील की है कि वह पैदल यात्रा न करें हर श्रमिक हर मजदूर को प्रदेश सुरक्षित रूप से वापस लाने की व्यवस्था सरकार कर रही है और उसके लिए चरणबद्ध तरीके से हमारी सरकार प्रयास कर रही है | हर प्रवासी को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जायेगा | दिल्ली से 4 लाख लोगो को लाया गया,राजस्थान से 11,500 छात्र वापस आये,हरियाणा से 12000 प्रयागराज से 15000 छात्र अपने घर पहुँच चुके हैं | इससे पहले कोटा में फंसे छात्रों को उनके घर पहुँचाया गया था | मध्यप्रदेश में भी फंसे श्रमिकों के लिए सरकार ने बस भेजा है | उत्तराखंड और राजस्थान से भी हम लोग दो-तीन दिन में हमारे जो श्रमिक वहां फंसे हैं हम उनको भी ले आएंगे | कई प्रदेशों से फोन कॉल आ रहे हैं वहां के जिला प्रशासन के लोगों को रिपोर्ट कर दें अन्यथा उनको आने में दिक्कत होगी | 


यूपी के सीमाओं को सील कर दिया गया है, प्रदेश में 10 लाख कवरन्टाइन सेंटर बनाये जायेगे,प्रवासी श्रमिको का जब तक जांच और 14 दिनों तक कवरन्टाइन नही हो जाएगा तब तक घर नही जाएगा | सीएम ने कहा है नोएडा ,दिल्ली ,अलीगढ़ में जो छात्र लॉक डाउन से फंसे है उनको स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाया जाए | छात्रों और श्रमिको को लाने के लिए यूपी रोडबेज प्रभावशाली व्यवस्था अपना रहा है | कई अन्य जनपदों की टेस्टिंग लैब को इजाजत मिली है जिससे उत्तर प्रदेश में नंबर वन टेस्टिंग  सुधार तैयार हो सके और देश में हम नंबर वन हो सके | मुख्यमंत्री ने आज कहा है कि कल 52000 की बात कहीं थी आज मुख्यमंत्री ने  एक लाख बेड की तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं सभी सरकारी कर्मियों को वेतन समय से दिया गया है वैकल्पिक स्रोतों से राजस्व की वृद्धि करने के भी निर्देश दिए हैं जिसमें एक समिति गठित कर कैशफ्लो में वृद्धि और निवेश को भी आकर्षित करने के निर्देश दिए गए हैं आवास विभाग को इसमें निर्देश दिए गए हैं कि फ्री होल्ड वाले कार्य शुरू कर दिया जाए राशन डिपो पर एक अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं | 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भारत सरकार के साथ वीसी के चलते आज की प्रेसवार्ता में उपस्थित नहीं हो सके | 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें