मुख्यमंत्री ने पूल टेस्टिंग को बढ़ावा देने के दिए निर्देश - अपर मुख्य सचिव,गृह


लखनऊ । अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी का बयान


मुख्यमंत्री ने आज टीम-11 की बैठक की, बैठक में दिए आवश्यक निर्देश-


मुख्यमंत्री ने पूल टेस्टिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए


कोरोना की जंग में मेडिकल टीम रहे संक्रमण मुक्त


पीपीई किट के प्रयोग के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश


अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट का सही से ही डिस्पोजल


प्लाज्मा थैरेपी को बढ़ावा दिया जाए


जो भी प्रदेश में वापस आ रहे है, उनको अनिवार्य रूप से क्वारन्टीन किया जाए


दूसरे प्रदेशों से लौट रहे लोगों को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है, कल हरियाणा से उत्तर प्रदेश के 2200 से अधिक निवासी लौटे हैं


19 नोडल अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर भी काम शुरू किया जाए


औद्योगिक इकाइयों में शुरू हुए काम में सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाए पालन


होम डिलीवरी पर भी रखी जाए निगरानी


कोरोना के उपचार में लगे सभी लोगों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। उनको पर्याप्त संख्या में PPE किट N95 मास्क कोविड अस्पतालों में दिए जाएं


कोरोना के उपचार में लगे सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उनको पर्याप्त संख्या में PPE किट और N95 मास्क कोविड अस्पतालों में दिए जाएं।


अमित मोहन - प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का बयान


प्रदेश में कोरोना के कुल मरीज - 1843
289 - डिस्चार्ज..
29 - लोगों की मौत 
58 जिले प्रभावित
10 जनपद कोरोना मुक्त


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें