मुख्यमंत्री ने समस्त मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


लखनऊ । पूरे देश मे कोरोना लगातार पांव पसार रहा है ऐसे समय मे पेट की भूख से इलाज तक का जिम्मा सरकार और सरकारी तंत्र पर है।जमात ने सरकारों का काम बढ़ा दिया है। देश मे 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है ऐसे में सरकारों की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है।केस जीरो से ही पूरी तरह सतर्क देश के सबसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रियता के साथ स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं।उनके तबातोड़ फैसले का ही नतीजा है कि प्रदेश में अभी तक कोरोना काबू में है।मुख्यमंत्री योगी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों के सम्पर्क में हैं और हर स्थिति पर नज़र बनाये हुए है इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव