मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन की समीक्षा की,10 या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस वाले जिलों में पूरी तरह लॉक डाउन के दिए आदेश | मुख्यमंत्री ने कहा लॉक डाउन के नियमों, सोशल डिटेक्टिंग का कड़ाई से पालन कराएं,कोटा राजस्थान से वापस लौटे सभी बच्चों को होम क्वॉरेंटाइन में रखते हुए पूल टेस्टिंग कराने के निर्देश,पुलिस बल और मेडिकल टीम को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए उपाय करें| सुरक्षा चक्र टूटने से बचाने के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश,कोविड नियंत्रण, प्रशिक्षण और संक्रमण सुरक्षा के उपाय करते हुए अस्पतालों की इमरजेंसी चलाएं,विभिन्न राज्यों से यूपी पहुंचे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार व्यवस्था कराने के दिए निर्देश,डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की जांच कराने के निर्देश, मास्टर ट्रेनर से लोगों को उपचार की प्राथमिक विधि को लेकर प्रशिक्षित करने की योजना बनाने के भी दिए निर्देश,बुंदेलखंड में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर पेयजल समिति को दिए निर्देश |