मुसलमानो ने देश मे लकडाउन किया पालन, शबे बरात क़ी इबादत घर पर रह कर क़ी 


श्रावस्ती । शबे बरात के मद्देनजर शासन प्रशासन और उलेमाओ द्बारा जनपद के मुसलमानो से की गई थी अपील क़ि देश मे करोना वायरस बीमारी को मद्दे नज़र देखते हुए लाकडाउन का पूरा ध्यान रखने को कहा गया था  शबे बरात की इबादत और नवाफिल वगैरह को अपने अपने घरों के अन्दर ही अदा करने और किसी तरह का कोई जलसा और भीड़ मस्जिदों के अन्दर और रोड पर और न ही कब्रिस्तान के अन्दर किसी भी प्रकार की भीड़ न जमा होने दे और शासन प्रशासन का साथ दे और साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के जो दिन रात हमारी आपकी सेवा  मे लगे है उन सबकी सेहत के लिये और देश को करोना वायरस बीमारी से बचने के लिए दुआ करने क़ी अपील क़ी गई थी। जिसका पालन जनपद के  मुसलमानों ने किया और घर से ही शबे बरात की इबादत क़ी। वही भिनगा नगर के ईदगाहों मस्जिदों पर रहा सन्नाटा और वही श्रावस्ती पुलिस क़ी जनपद भर के ईदगाहो,मस्जिदों पर पैनी ऩजर रही जिससे भीड़ इकठ्ठा ना हों और लकडाउन का उल्लंघन न हों  पाएँ!



(श्रावस्ती से एमo अहमद )


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव