नगर निगम को इंडो अमेरिकन चेम्बर ने दिया सोडियम हाइपोक्लोराइट


लखनऊ | इंडो अमेरिकन चेम्बर ऑफ़ कामर्स लखनऊ चैप्टर के चएरमैन मुकेश सिंह ने वैश्विक महामारी की लड़ाई में नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी को 20000 लीटर ( 20 metric ton ) sodium hypochlorite ( 10% concentration ) सौंपा । इस बड़े सहयोग से नगर आयुक्त को लखनऊ शहर को सेनेटाइज कराने में बड़ी मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि अगले तीन दिन में 20000 लीटर और मुकेश सिंह द्वारा लखनऊ नगर आयुक्त को दिया जाएगा । तकनीकी रूप से नौ टन पानी और एक टन NaOcl का सम्मिश्रण बनके दस गुना हो जाएगा यानी की एक बड़ी आबादी को सेनेटाइज इसकी सहायता से कराया जा सकेगा ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव