निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री यथा ईंट, बालू, मौरंग, सरिया तथा सीमेंट आदि के परिवहन को न रोका जाय - अपर मुख्य सचिव, गृह



 
















लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव, गृह ने समस्त मण्डलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों गौतमबुद्धनगर व लखनऊ एवं समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री यथा ईंट, बालू, मौरंग, सरिया तथा सीमेंट आदि के परिवहन को न रोके जाने के निर्देश दिए है।


श्री अवस्थी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ईंट-भट्टों का संचालन शुरू हो गया है, परन्तु भट्टों से ईंटों को ले जाने में पुलिस/प्रशासन द्वारा उनको रोका जा रहा है। उन्होंने जनहित में ईंट-भट्ठा संचालन में परिवहन, ईंट ब्रिकी परिवहन को पुलिस व प्रषासन द्वारा न रोके जाने के निर्देष दिये है। जारी निर्देषों में उन्होंने यह भी कहा है कि निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री यथा ईंट, बालू, मौरंग, सरिया तथा सीमेंट आदि की दुकानों को ग्रीन जोन में एवं ग्रामीण क्षेत्र में तथा हाॅटस्पाट क्षेत्र से दूर यथा प्रशासन ऐसी दुकानों को जिला प्रशासन

की अनुमति के आधार पर खोला जाय।














Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें