ऊँचाहार में विधायक मनोज कुमार पांडेय के सौजन्य से हुआ राशन वितरण
ऊँचाहार / रायबरेली | कोविड - 19 के चलते भूखमरी के कगार पर पहुंचे गरीब मजदूरों , असहायों एवं अन्य परेशान लोगों को राहत देने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के ऊँचाहार विधानसभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय द्वारा भेजी गई राहत सामग्री का वितरण सभी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विकासखण्डों में निरन्तर चल रहा है.
ऊँचाहार में विकासखण्ड प्रभारी : बृजेश यादव ,अरुण कुमार यादव , मनीष शुक्ला, जियालाल यादव ,राम मिलन , प्रधान राजेन्द्र कुमार ,श्री राम यादव द्वारा एक दर्जन से ज्यादा गांवों में लोगों को राशन एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया. जगतपुर विकासखण्ड में राहत सामग्री का वितरण रमेश मिश्रा, दिलीप यादव,शिव नरायन सिंह,पूर्व प्रधान दर्शन पासी पूर्व प्रधान पीतांबर पटेल , मुन्ना मिश्रा ने किया . विकासखंड दीन शाह गौरा में विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र यादव , विकासखण्ड प्रभारी अशोक मिश्रा, भानू यादव,अंशु मिश्र द्वारा जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. विकास खण्ड रोहनिया के गाँव ऐहारी बुजुर्ग, पूरे झमनी, पूरे रतना, पूरे निधऊ मे प्रभारी केशव यादव , अनुज शुक्ला , दिनेश , निर्मल , बुध्दिलाल , मोती लाल , गया , अवधेश शुक्ला , गोपाल शुक्ला , अमरनाथ पाल ने गरीब मजदूरों , निराश्रितों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र यादव - विकासखण्ड प्रभारी बृजेश यादव ने बताया कि विधायक जी का प्रयास है कि लाकडाउन के अन्तिम दिन तक हम गरीबो, निराश्रितों की मदद कर सकें इसी के चलते लगातार एक सप्ताह से राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा हैं.
... नैमिष प्रताप सिंह...