फल का ज्यादा मूल्य लेने पर दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
चित्र : जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना , जनहित में त्वरित निर्णय में देरी नहीं
रायबरेली | शहर के त्रिपुला चौराहे पर फलों की खुदरा विक्री करने वाले एक दुकानदार को बाजार भाव से ज्यादा दाम लेना मंहगा पड़ा. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को यह जानकारी मिली कि अशोक फल भंडार द्वारा बाजार भाव से ज्यादा मूल्य लिया जा रहा हैं जिसके बाद उनके निर्देश पर प्रवर्तन दल द्वारा निरीक्षण करने पर शिकायत सही पाई गई जिस पर उक्त दुकान के संचालक आलोक कुमार सोनकर , निवासी : पूर्वी जहानाबाद , थाना कोतवाली नगर के विरुद्ध ई.सी.एक्ट तथा डीएमए एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये गए.
... नैमिष प्रताप सिंह...