पिता के निधन की खबर सुन निकल पड़े आँशु, लेकिन फिर भी बैठक कर राजधर्म निभाते रहे योगी
लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का हुआ निधन, कोरोना से निपटने के लिए टीम-11 के साथ बैठक के बीच सीएम योगी को मिली निधन की ख़बर, पिता के निधन की खबर सुन निकल पड़े आँशु, लेकिन फिर भी बैठक कर राजधर्म निभाते रहे योगी | लॉक डाउन के चलते अंतिम संस्कार में भी न शामिल होने के साथ माँ से भी की अंतिम संस्कार में कम से कम लोगो के शामिल होने की अपील |