पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष ने सुरक्षा के चलते वितरित किए मास्क
श्रावस्ती | जनपद के मुख्यालय भिनगा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष नादिर शाह एंव जिलाध्यक्ष केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन श्रावस्ती ने भिनगा कोतवाली क्षेत्र के कोतवाल दद्दन सिंह सहित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क पहना कर कोविड-19 करोना वायरस के चलते अपने कर्तव्यो का पालन करते हुए हम सभी क़ी सुरक्षा मे डटे रहने क़ी सराहना करते हुए कस्बावासियों क़ी तरफ से धन्यवाद किया और हर संभव श्रावस्ती पुलिस को मदद के लिए भी कहा जब भी हमारी जरूर हों हम तनमन धन से आपके लिए तैयार है। वही कस्बे के लोगों को भी मास्क पहनाकर कोविड-19 करोना वायरस से बचाने व लाकडाऊन का कड़ाई से पालन करने और शासन प्रशासन का साथ देने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया । इस मौके अदिल शाह , अमर सिद्दीकी भी मौजूद रहे और सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया ।
*********श्रावस्ती से डा .एमoअहमद********