प्रभारी निरीक्षक महिला थाना ने की सहायता
रायबरेली : पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्वप्निल ममगाई की प्रेरणा से लॉकडाउन की दुश्वारियां झेल रहे गरीब - वंचित समाज के लोगों के थानाध्यक्ष : महिला थाना श्रीमती संतोष कुमारी ने भी राहत कार्यों में सक्रियता दिखाई . उन्होंने अपनी टीम के साथ गरीबो - जरुरतमंदों के घर जाकर राशन/खाद्य सामग्री वितरित किया. लाभार्थी परिवारों की संख्या लगभग 150 हैं.
... नैमिष प्रताप सिंह ...