प्रदेश के 52 जनपदों में पहुँचा कोरोना


लखनऊ | कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव,गृह अवनीश अवस्थी का बयान -  मुख्यमंत्री द्वारा लॉकडाउन की समीक्षा की गई | 19 जनपदों के लिए विशेष आदेश,मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा से लौटे सभी बच्चों का होम क्वारंटाइन जरूर किया जाए, पिछले तीन दिन में कोटा से प्रदेश के 10500 से अधिक बच्चों को बसों से लाया गया है | मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन राजकीय मैडिकल कॉलेजों में कोविड-19 टेस्टिंग की सुविधा नहीं है वहां टेस्टिंग लैब शुरू की जाए | एक्सप्रेसवे निर्माण शुरू करने को कहा गया है ,सभी श्रमिकों का मेडिकल चेकअप होगा | पुलिस वालों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा किट पहनने को निर्देश किया गया, डोर स्टेप डिलेवरी वालों की जांच समय समय पर होगी | मऊ, एटा और सुल्तानपुर से कोरोना केस आज मिले हैं | प्रदेश में अभी तक 1176 केस, 1030 एक्टिव केस, 52 जनपदों से केस सामने आए हैं


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का बयान- प्रदेश में कुल 1030 एक्टिव कोरोना केस हैं,कुल 1176 केस अब तक सामने आए,129 मरीज ठीक हो चुके हैं , 52 जिलों में कोरोना संक्रमण का केस सामने आया है | 8 जिलों में अब एक्टिव केस नहीं हैं | लोकबंधु हॉस्पिटल को जल्द ही कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएगा | कल 3068 लोगों का टेस्ट किया गया, 31000 से ज्यादा टेस्टिंग की गई | बीमार में पुरुषों का प्रतिशत 78 व महिलाओं का 22 है | 


 


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव