प्रदेश के स्थानीय निवासियों से अपील अगर कहीं तबलीगी जमात के लोग हो तो पुलिस को सूचित करें - अवनीश अवस्थी

लखनऊ । अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान, प्रदेश में 24 मेडिकल कॉलेज में 10 में टेस्टिंग चल रही है , वहाँ टेस्टिंग को अपग्रेड करने के निर्देश दिए गए है। सीएम का निर्देश है कि कोविड या कोविड जैसी समस्या के लिए प्रदेश आगे के लिए भी तैयार रहना चाहिये , मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि टेस्टिंग फेसिलिटी को बढ़ाया जाए।खाद्यान्न वितरण में काम और तेजी से हो रहा है । अवनीश अवस्थी ने यूपी के स्थानीय निवासियों से की अपील अगर कहीं तबलीगी जमात के लोग हो तो पुलिस को सूचित करें ।


उत्तर प्रदेश में अब होटल , लॉज और  गेस्ट हाउस को बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड । यूपी सरकार प्रदेश में 10 हज़ार अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड बनायेगी ।


यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी जानकारी अब तक के 314 कोरोना पेशेंट्स में 166 जमात से जुड़े हुए हैं ।


उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक 54 लोगों पर कार्रवाई की फेसबुक , ट्विटर और टिकटॉक पर गलत टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई । फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों पर की जा रही है कार्रवाई।


ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान


भारत सरकार ने tiktok की कंपनी को नोटिस दिया  है। हमने अब तक 54 मामलों का संज्ञान लिया है।अगर कोई सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करता है तो उसपर कार्यवाही होगी।
यूपी में  6 हजार 73 सैंपल भेजे गये हैं जिनमें 
5595 सैंपल निगेटिव हुए है 314 पॉजिटिव हुए है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें