प्रदेश में आवश्यकतानुसार जारी रहेगा सैनेटाइजेशन का कार्य अपर मुख्य सचिव, गृह
लखनऊ । मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर मुख्य सचिव, गृह ने पुलिस महानिदेशक अग्निशमन विभाग को कोरोना वायरस के गम्भीर संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश में आवश्यकतानुसार सैनेटाइजेशन का कार्य करने के निर्देश प्रदान किये थे, जिसके क्रम में कोरोना वायरस के गम्भीर संक्रमण के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सैनेटाइजेशन किया गया है। साथ ही प्रदेश में आगे भी आवश्यकतानुसार सैनेटाइजेशन का कार्य जारी रहेगा।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर के नकदीबाजिदपुर सेक्टर-135, सेक्टर-58, पाम ओलम्पिया सोसाइटी, ग्रेटर नोयडा वेस्ट, महक सोसाइटी अक्षयजा, निराला एस्पायर, सुपरटेक कैपटाउन सेक्टर-74, लौजिक्स ब्लौसम, पारस टियरा सेक्टर-134, सीजफायर सेक्टर-135, जिला अस्पताल एवं बाल चिकित्सालय एवं आवासीय परिसर सेक्टर-30,जिला अस्पताल सेक्टर-30, थाना-सेक्टर-39, नया अस्पताल सेक्टर-39, ई0डी0 सी0आई0,ल0(इ.िडया) लि0 सेक्टर-16,, आॅयल इण्डिया लिमिटेड सेक्टर-16, एवं ग्रेटर नोयडा क्षेत्र में डा0 आम्बेडकर एस0सी0एस0टी0 हास्टल, यथार्थ हास्पिटल, यमुना एक्सप्रेस वे कार्यालय के निकट बाजार में, कासीराम हास्पिटल निकट गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, कैलाश हास्पिटल, प्रतीक सेन्टर, सेक्टर-122, सेल्टर होम सेक्टर-120, हाईड पार्क सेक्टर-78, महागुन सेक्टर-78, स्टेलर एमआई सिटी होम, प्लूमेरिया गार्डन इस्टेट, घोड़ी बछेड़ा गाॅंव को सैनेटाइज किया गया।
इसी क्रम में जनपद लखनऊ में रेजीडेंसी पार्क, बलरामपुर हास्पिटल भवन रोड एवं अगल बगल के भवनों पर, सिसण्डी तिराहा से बापू रोड, अटल चैक से अशोक मार्ग स्थित शक्ति भवन रोड तक, विधान सभा गेट नं0-1 से 09 तक, पार्क रोड, सिविल हाॅस्पिटल, इमरजेंसी, गोल्फ क्लब एवं अगल-बगल के भवन, कैथड्रल स्कूल, मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर, चरक चैराह, पाश्र्वनाथ, रोहताश ओमैक्स, एस0के0डी0, एल्डिको, आलमबाग बस अड्डा, सिंगारनगर, जोन-8 से रजनीखण्ड तक, विकास भवन चिनहट, विकास प्राधिकरण कार्यालय, लेखराज नगीना रोड, गाजीपुर गाॅव सी-ब्लाक, विधायक निवास, राॅयल पैलेस, गुलमोहर अपार्टमेन्ट एवं डालीबाग, चारबाग रेलवे स्टेशन, समस्त थाना लखनऊ, मीना मार्केट, लवकुशनगर, प्रतापनगर, नगरपंचायत जोन-3, फोर्डिक स्कूल इत्यादि को सैनेटाइज किया गया है।
जनपद मेरठ में विगत 3 अप्रैल 2020 से 06 अप्रैल 2020 तक एस0एस0पी0 आवास रोड, जजेज कम्पाउण्ड, सर्किट हाउस, बाउण्ड्री रोड कालोनी, मवाना रोड स्लिम बस्ती, हरमनदास कालोनी, शर्मानगर, बाल्मीकि बस्ती, मानसरोवर कालोनी, बैजल कालोनी, थाना-सिविल लाईन, हाशिमपुरा मुस्लिम बस्ती, इन्दिरा चैक, फूलबाग चैराहा, सर्किट हाउस चैराहा, मीशन कम्पाउण्ड, बच्चा पार्क, डिफेन्स कालोनी, मानसरोवर अम्बेडकर बस्ती, पुलिस लाइन मीटिंग हाल, कैन्टीन इत्यादि व जनपद गाजियाबाद में बाबू बनारसीदास इंजीनियरिंग कालेज में बनाये गये क्वैरेनटाईन सेन्टर में, सिंडिकेट बैंक, इन्दिरापुरम्, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन एवं जनपद हापुड़ में अतरपुरा चैपला, रेलवे रोड, मोहल्ला शिवपुरी, शिवपुरी कालोनी में मुख्य गलियों एवं सार्वजनिक स्थानों एवं आवासीय भवनों के सामने सैनेटाइज किया गया है।
श्री अवस्थी ने यह भी बताया कि विगत 3 अप्रैल 2020 से 06 अप्रैल 2020 तक जनपद बागपत में बडौत कस्बा, खेकड़ा, जनपद बुलन्दशहर में कलैक्ट्रेट परिसर, एसएसपी कार्यालय, फायर स्टेशन बुलन्दशहर, जनपद अमेठी में गौरीगंज, जामौ, शाहगढ़, मुसाफिरखाना, जायस, जगदीशपुर, इन्हौंना, जनपद सुल्तानपुर डीएम आवास/आफिस, एसएसपी आवास/आफिस, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, शहर के मुख्य मार्गों पर, जनपद आगरा में एस0एस0पी0 कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, थाना-सदर, थाना-ताजगंज, थाना-सिकन्दरा, थाना-जगदीशपुरा, जीवनी मण्डी, आजमपाड़ा, कृष्णपुरी, रावली मन्दिर, खातीपाड़ा, जनपद कासगंज में तहसील सहावर, बस स्टेण्ड कासगंज, रेलवे स्टेशन, थाना जी0आर0पी0, घण्टाघर, कलैक्ट्रेट, तहसील कासंगज, कोतवालीनगर, स्टेट बैंक सहावर, बिजलीघर चैराहा सहावर, हरि की पैड़ी सोरों, स्टेट बैंक सोरों, मैनचैराहा सोरों को सैनेटाइज किया गया है।
साथ ही विगत 3 अप्रैल 2020 से 06 अप्रैल 2020 तक जनपद सहारनपुर में सहारनपुर सिटी, देववन्द, चिल्काना, जनपद मुजफ्फरनगर में एआरटीओ कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर, रोडवेज बस स्टेण्ड, थाना-कोतवाली, थाना-सिविल लाइंस, जिला परिषदीय मार्केट, किदवई नगर, कालापारा, मीनाक्षी चैक, विकास भवन एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में, जनपद प्रयागराज में करैली, अब्दुल्ला मस्जिद, थाना-कोतवाली, शाहगंज, चैक मार्केट, पुराना पी0एच0क्यू0, दारागंज, अल्लापुर, टैगोर टाउन हैजा हास्पिटल, जनपद शामली मे शहरी क्षेत्र में कोतवाली परिसर, सुगरमिल रोड, शामली- मुजफ्फरनगर रोड, टंकी रोड, माजरा रोड, मोहल्ला परिसियान इत्यादि एवं जनपद अलीगढ में सम्पर्ण शहरी क्षेत्र, जनपद हाथरस में नगर पंचायत शासनी, किशनपुर, भीमपुरी जाटवान, धोबियान, छिपैटी, जैनपुरी, बबूलगंज, पथवारी, ब्राहमणपुरी, चामड़, पल्टन, अजीतनगर, विष्णुपुरी रामलीला ग्राउण्ड, पुरानी सब्जी मण्डी, अग्रवालान, घोषियान, आगरा-अलीगढ़ मार्ग इत्यादि को सैनेटाइज किया गया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने यह भी बताया कि विगत 3 अप्रैल 2020 से 06 अप्रैल 2020 तक सम्पूर्ण जनपद मथुरा, जनपद फिरोजाबाद में थाना-उत्तर व दक्षिण, जनपद वाराणसी में 544 स्थानों पर, जनपद चन्दौली में चन्दौली कस्बा, मुगलसराय कस्बे का एरिया, जनपद बरेली में सहसवानी टोला, आकाशपुरम्, मौलाननगर, इंगलिशगंज, कोबापुर, तलैया, जनपद गोण्डा में नगरपालिका के लोंगों के साथ पूरे जनपद में अलग-अलग स्थानों पर तथा जनपद बाराबंकी में विगत 28 मार्च, 2020 सेे 06 अप्रैल 2020 तक भारतीय स्टेट बैंक रामसनेही घाट, कोतवाली रामसनेही घाट, उप जिलाधिकारी, उपाधीक्षक/तहसीलदार के आवासों, हनुमान मन्दिर, भिटरैया, मस्जिद रामसनेही घाट, ज्ञान हास्पिटल रोड, भिटरिया चैराहा से हैदरगढ़ रोड, देवा तिराहा, पुलिस लाइन चैराहा, पुलिस परिसर, पुलिस आॅफिस, रेलवे स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन परिसर एवं कस्बा बंकी,जिला कारागार बाराबंकी, पुलिस उपाधीक्षक, सदर के आवासीय परिसर एवं आस-पास के राजकीय आवासों पुलिस चैकी सिटी, पुलिस चैकी सिविल लाइन के परिसर, पीर बटावन ईदगाह, तहसील हैदरगढ़, बस स्टेशन हैदरगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगढ़, पराग दूध डेयरी, विकास भवन, लखनपेड़ा बाग, दशहराबाग, बडौल चैराहा को सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया है।