प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा व सहारनपुर सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित


लखनऊ । अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी का बयान-


आज मुख्यमंत्री ने अपनी टीम 11 की बैठक में कई विषयों पर चर्चा की है-


 सबसे अच्छी खबर यह है कि अब हमारे धीरे-धीरे मेहनत करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कई जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं-


बरेली, प्रयागराज कोरोना मुक्ति की ओर हैं-


ऐसे सभी जनपदों में सभी विभागों के कोरोना योद्धा पूरी मेहनत कर रहे हैं, सभी का सहयोग मिल रहा है-


उत्तरप्रदेश में अभी भी कोरोना के मामले कम हैं ग्रोथ रेट में कमी है-


मुख्यमंत्री ने सभी गरीबों को ₹1000 देने की एक बड़ी बात कही है-


श्रमिक ठेकेदार, खोमचा लगाने वाले कुली 582000 श्रमिकों , निराश्रित व्यक्तियों को 23 लाख 70 हजार श्रमकों को 237 करोड रुपए की धनराशि बाटी गई है।


33158 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई,प्रदेश भर के 5000 से ज्यादा गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद हो रही ।


हमारे निराश्रित लोगों को 1000 रुपये की धनराशि दी गई, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जो छुटे हुए निराश्रित लोग हैं उनको भी चिन्हित करके 1000 रुपये की सहायता देने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है ।


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान


प्रदेश में कुल 869 कोरोना मरीज बचे हैं यह संक्रमण कुल 49 जनपदों में से आए हैं-


प्रयागराज और बरेली से भी सभी लोग डिस्चार्ज हो गए हैं-


कुछ और जिले हैं जहां प्रयास जारी है-


गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा व सहारनपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं- 


1025 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है- 


कवारेन्टीन किए गए लोगों की संख्या 10814 है-


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव