राहुल गांधी विचारमंच के लखनऊ मण्डल इकाई के अध्यक्ष के पद पर कमल सिंह चौहान का हुआ मनोनयन


रायबरेली । अमेठी में ' गांधी परिवार ' लाकडाउन के दिनों में भी अपनी जमीन मजबूत करने में लगा हुआ है. एक तरफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी एवं प्रियंका गांधी रायबरेली में कोविड - 19 से बचाव - रोकथाम और राहत कार्यों के जरिये जन साधारण को लाभान्वित कर रहे है तो दूसरी ओर कांग्रेस की नीतियों को जनता के समक्ष मजबूती से रखने के उनके समर्थक बेहद तेजी के साथ सक्रिय है . इसी क्रम में आज ' राहुल गांधी विचारमंच ' के मण्डल अध्यक्ष पद पर कमल सिंह चौहान का मनोनयन हुआ . इस अवसर पर राहुल गांधी विचारमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कोचे ने कहा कि हमें जमीनी स्तर पर व सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जरूरत है .अभी यह संगठन देश के 17 राज्यों  में कार्य कर रहा है . इसका उद्देश्य माननीय राहुल गांधी जी की विचारधारा को जनता के बीच रखना व उनके निर्देशों पर कार्य करना है .



 उत्तर प्रदेश में संगठन का विस्तार शुरू हो चुका है . सोशल मीडिया व जमीनी स्तर पर लोकहित में सदैव सक्रिय रहने वाले कमल सिंह चौहान को लखनऊ मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है . उनके मंडल अध्यक्ष बनने के बाद संगठन को बहुत मजबूती मिलेगी . उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बहुत ही आवश्यक है कि युवाओं को आगे ले आया जाए. जब तक युवाओं को मौका नही दिया जाएगा तब तक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में  वापसी लगभग असंभव है.  इसी को देखते हुए संगठन में लगातार छात्रों -  युवाओं को बिना किसी भेदभाव के कार्य करने का अवसर दिया जा रहा है जिसका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करना है । 
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कोचे ने कमल सिंह चौहान जैसे जमीनी युवाओं के कोर कमेटी की सहमति से हुए मनोनयन से संगठन के बेहद मजबूत होने की अपेक्षा व्यक्त किया . उन्होंने कमल सिंह चौहान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए  नई जिम्मेदारी की बधाई भी दिया .कमल सिंह चौहान ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कोचे का आभार ब्यक्त करते हुए यह विश्वास दिलाया कि वे लखनऊ मंडल के प्रत्येक कोने में संगठन की विचारधारा को पहुंचाने का कार्य करेंगे और राष्ट्रीय - प्रदेश कार्यकारिणी की सहायता से कोविड - 19 से बचाव - रोकथाम के अलावा जनता की दूसरी समस्याओं का समाधान करवायेंगे.


* नैमिष प्रताप सिंह साथ में शहकार अहमद *


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें