राज्यपाल ने आईआईटीआर द्वारा हैण्ड सेनेटाइजर वितरण का शुभारम्भ किया


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) द्वारा निर्मित हैण्ड सेनिटाइजर को वृद्धाश्रम, अनाथालय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क प्रदान किये जाने के अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 आलोक धावन, प्रधान वैज्ञानिक डाॅ0 रामा कृष्णा पार्थासार्थी, लखनऊ रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष मेहरोत्रा, मेघदूत ग्राम उद्योग सेवा संस्थान के विमल शुक्ला उपस्थित थे।
इस अवसर पर विमल शुक्ला ने राज्यपाल को पी0एम0 केयर्स फण्ड में दान हेतु 5 लाख रूपये का चेक भेंट किया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें