राज्यपाल ने पवित्र रमजान माह प्रारम्भ होने पर दी बधाई


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समस्त प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को कल से शुरू हो रहे पवित्र रमजान माह की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
राज्यपाल ने कहा है कि रमजान का माह हमें इबादत, संयम, आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ-साथ गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायता का संदेश देता है। राज्यपाल ने अपील की है कि कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव हेतु अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। यदि आवश्यक कार्यवश घर से बाहर भी निकलें तो चेहरे को मास्क अथवा कपड़े से ढ़ककर रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें