रायबरेली : एमएलसी दिनेश सिंह चौहान के फेसबुक पोस्ट का कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने दिया जवाब

 










रायबरेली । जनपद में एक ही दिन में कोरोना के 33 नए पॉजिटिव केस मिलने पर एमएलसी दिनेश सिंह चौहान ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से रायबरेली के सांसद व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कहा था कि कोरोना फैलाने वाले लोग उन्ही की बात समझते है ऐसे लोगों से वो कहें वो मौत ना बांटें,उस पोस्ट का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने कहा

मएलसी दिनेश सिंह ने पीएम के नारे "सबका साथ सबका विकास" का उड़ाया माखौल उड़ाया है, पीएम मोदी व सीएम योगी की कार्यसंस्कृति पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा एमएलसी दिनेश सिंह मैं कमल सिंह चौहान काँग्रेस का एक सक्रिय छोटा सा कार्यकर्ता हूँ जो सोनिया गांधी , राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी और पण्डित किशोरीलाल शर्मा के निर्देशों का पालन करते हुए रायबरेली की जनता की सेवा लिए हर पल तैयार रहता हूं।आज आपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से आरोप लगाया कि रायबरेली की सासंद जो कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, मुसलमान भाई  केवल उनका कहना मानते हैं, और उनके अपने हैं।दिनेश जी यह तो नागरिकों का अपना-विश्वास है कि कौन किस पर भरोसा करता है कौन नहीं।अगर भरोसा है तो भरोसा एक दिन में नहीं जगा होगा।अगर गांधी परिवार के ऊपर देश के हर जाति, मजहब व वर्ग के करोड़ों लोगों का विश्वास कायम है तो यह विश्वास उनके द्वारा किये गए कार्यों, त्याग व कुर्बानी देने के कारण है। 


 










थोथा गाल बजाने, कमीशनखोरी, झूठे वादे, जातिवाद व केवल डायलॉग मारने से जनता में विश्वास नहीं जगता है।उसके लिए कार्य करके दिखाना पड़ता है।दिनेश सिंह जी आप एक राजनैतिक ब्यक्ति है आपको ऐसी भाषा शोभा नही देती है।आपके नेता नरेन्द्र मोदी  सबका साथ - सबका विकास की बात करते है वो एक हाथ मे कुरान और दूसरे हाथ मे कंप्यूटर देने की बात करते है।वो कहते हैं धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करेंगे।मुझे बड़ा दुःख है कि आप अपने प्रधानमंत्री की बातों से इत्तेफाक नही रखते है उनके निर्देश आपके लिए बेमानी हैं। यहाँ तक कि सीएम योगी भी भारत सरकार व पीएम के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए सबका साथ - सबका विकास के आधार पर कार्य कर रहे हैं व सभी धर्मों के लिए समान भाव से कार्य करने  की बात कहते हैं।इन देश के दोनों नेताओं ने कहा है कि हम धर्म के आधार पर राजनीति नही करते हैं।धर्म के आधार पर हम वोटों की राजनीति नही करते हैं।जब आपके बड़े नेता बंटवारे की राजनीति नही करते है सबके साथ - सबके विकास की बातें करते है तो आप उनके उलट बात करते है तो मेरी समझ मे ये नही आता है कि आप उनके निर्देशो को मानते है कि नही मानते हैं या उनकी अवहेलना करते हैं ।आपको ऐसा बयान देने से पहले सौ बार सोचना चाहिए आपने न केवल भारत की संस्कृति का अपमान किया है, गंगा जमुनी तहजीब का अपमान किया है, बल्कि देश के कानून और संविधान का भी अपमान किया है। अगर मुसलमान भाई, जमाती  कुछ गलत कर रहे है तो देश में उनसे निपटने के लिए कानून है संविधान है सरकार है प्रशासन है पुलिस है, जो मेरी समझ में अपना काम सही तरीके से कर रहे हैं।और आप हैं कि अपने नेताओं के उलट उल्टी गंगा बहाने पर ही उतारू हैं। उन्हें आप जैसे लोगों से सलाह लेने की कोई जरूरत नही है।माननीय प्रधानमंत्री ,  मुख्यमंत्री और आला प्रशासन दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए समाज को बचाने के लिए अपनी जान पे खेल कर लगा हुआ है।हम सभी की सराहना करते है। संकट के समय में हम कोई भी गन्दी राजनीति नही करना चाहते ।हमारे नेता  सोनिया गांधी , राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने कहा है श्रेय किसी को भी लेने दो हमे सेवा करनी है हमे काम करना है।देशहित में हमे मानवता को बचाना है किसी भी तरीके से मानवता बचनी चाहिए देश बचना चाहिए।बाकी राजनीति करने के लिए बहुत समय है हम राजनीति बाद में भी कर लेंगे लेकिन आप जैसे नेता से जो हमारी मां स्वरूप सोनिया गांधी की क्षत्रछाया में पुष्पित पल्लवित हुआ जो आगे बढ़ा।वरना आप की राजनैतिक हैसियत क्या थी की आप एक मेम्बरी तक का चुनाव नही जीत पाते थे।ग्राम प्रधान, बीडीसी का चुनाव हार जाते थे आपको सदन में पहुँचाया है आपको एमएलसी बनाया। आपके मुँह से सूरज को दिया दिखाने जैसी बातें करना शोभा नही देता।आपकी हैसियत नही है कि गांधी परिवार व कांग्रेसियों के त्याग व बलिदान के खिलाफ कुछ बोल सके। मैं आपसे पूछना चाहता हु इस महामारी में आप कितना निकले ? आपने अपने समाज को इस महामारी से जागरूक करने के लिए क्या प्रयास किये ? आपने भाईचारा बनाने के लिए क्या किया है ? आपने  दोषियों पर कार्यवाही करवाने के लिए, संक्रमित रोगियों को ढूढ़ने के लिए अपने ब्यक्तिगत स्तर पर क्या प्रयास किये है ? आपने प्रशासन को क्या दिशा निर्देश दिए है ?आप सरकार में है आपकी सरकार है आप इतने मनमाने हो गए है आप अपनी ही सरकार के नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे है। ये बहुत गन्दी राजनीति है ,रायबरेली की जनता और देश की जनता इसे देख रही है, सुन रही है और वक़्त आने पर बहुत ही करारा जवाब देगी।क्योंकि देश कभी बंटवारा स्वीकार नही करेगा।दोषियों पर कार्यवाही हो ये हम सभी की मांग है चन्द लोगो की गलती से पूरी कौम को गद्दार कह देना बेईमान कह देना, पूरी कौम को गाली देना कही से भी तर्कसंगत नही है आपको इस बयान पर खेद प्रकट करते हुए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए ।








Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें