रायबरेली पुलिस ने कोविड - 19 के विरुद्ध लड़ाई के लिए किया अर्थ सहयोग
रायबरेली : कोविड-19 महामारी के प्रकोप ने समूची व्यवस्था को ही चुनौती दे रखा हैं. देश का पूरा तंत्र ही कोरोना वायरस से बचाव - रोकथाम के लिए जुटा हुआ हैं. एैसे मौके पर कोविड - 19 के संक्रमण से बचाव - उपचार हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक की अपील पर रायबरेली पुलिस के समस्त अधिकारियों - कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से अपना 01 दिवस का वेतन कुल 21,62750/ रुपये का योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया गया. पुलिस विभाग रायबरेली द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष को किया गया यह आर्थिक सहयोग पुलिस महानिदेशक , उत्तर प्रदेश के जरिये जायेगा.
नैमिष प्रताप सिंह साथ में गोबिन्द मिश्र