ऋषि कपूर और इरफान खान का जाना फिल्म इन्डस्ट्रीज को कभी न भरी जाने वाली कमी का एहसास करायेगी - प्रमोद तिवारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय सिनेमा के क्षितिज के लगातार 2 दिनों में दो चमकते सितारे असमय विलीन हो गये। दोनों सितारे ऐसे थें, जिनके निधन से फिल्म जगत शोक से भर गया है, आहत है।
ऋषि कपूर और इरफान खान का जाना फिल्म इन्डस्ट्रीज को कभी न भरी जाने वाली कमी का एहसास करायेगी। ऋषि कपूर अगर रोमांटिक किरदार के बादशाह थे, तो इरफान एक्टिंग के शहंशाह थे।
हम ईश्वर से उनके दिंवगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते है, विनम्र श्रद्धांजली और खिराजे अकीद्त।