साम्प्रदायिक और शरारती तत्वों पर नजर बनाये रखें - डीजीपी
लखनऊ । डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने सभी जोन के एडीजी, आईजी और जनपदों के पुलिस कप्तानों को दिए निर्देश। डीजीपी ने लॉक डाउन के दौरान रमजान में पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को धर्मगुरुओं से बात करने और अपील कराने के दिये निर्देश।
पुलिस धर्मगुरुओं से कहे कि वो लोगों को प्रेरित करें कि लोग न निकाले जुलूस, न करें सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम। पुलिस वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर लॉकडाउन पालन करने के लिए करें जागरूक ।साम्प्रदायिक और शरारती तत्वों पर नजर बनाये रखें। संवेदनशील इलाकों में यूपी 112 और पैदल गस्त करें ।