सांसद अनुप्रिया को मिली जन्मदिवस की बधाई , बोली : जनता करती रहे सरकार को सहयोग तभी कोविड - 19 से मिलेगा छुटकारा
रायबरेली / लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य के मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल को आज उनके जन्मदिवस पर मा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई मंत्रियों , सांसदों , विधायकों , विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं , दूसरे क्षेत्र की गणमान्य लोगों ने बधाई दिया व उनके मंगलमयी जीवन के लिए शुभ कामनायें व्यक्त किया. अपना दल ( एस ) की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल को उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश से राज्य सरकार के मंत्रियों , उनके दल से जुड़े नेताओं - कार्यकर्ताओं और विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके राजनीतिक योगदान को याद करते हुए बधाईयां दी.
इस अवसर पर फेसबुक पर लाइव होकर श्रीमती पटेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रसिद्ध नारा ' तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा ' को दोहराते हुए कहा कि आज देश-दुनिया के सामने आई कोरोना वायरस द्वारा फैल रही भयानक महामारी से बचने के लिए आप लोगों को भी सरकार का निरंतर सहयोग करना होगा .उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों - जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाना ही मेरे लिए आपकी ओर से जन्मदिन की सच्ची शुभकामना होगी। इसके अलावा उन्होंने जन्मदिन पर मिली बधाई पर सभी का आभार प्रकट किया। श्रीमती पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे आप सभी पर बहुत ही गर्व है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने में आप लोगों ने शासन - प्रशासन के निर्देशों का न केवल पालन कर रहे है बल्कि जरूरतमंदों की मदद करके सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रहे है ।
अनुप्रिया ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में दुनिया भयावह संकट में है। इस महामारी से देश में आबादी का एक बड़ा हिस्सा बेहद संकट में है जिसमें गरीब - मजदूर और किसान वर्ग चौतरफा परेशान हैं। उन्होंने अपने पिता यश:कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी को याद करते हुए यह कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ' अपना दल ' का गठन ही शोषितों - वंचितों की आवाज उठाने के लिए किया था। ऐसे में इस महामारी के समय इस वर्ग के साथ खड़ा रहना और इन्हें मुसीबत से निकालना हमारे लिए बड़ी चुनौती है। श्रीमती पटेल ने कहा कि वे इसके लिए दु:खी है कि इस विपत्ति के समय वे अपने संसदीय क्षेत्र और अपने प्रदेश में नहीं है लेकिन उन्होंने विश्वास दिलाया कि यहां रह कर वे लगातार जरूरतमंदों - निराश्रितों के लिए काम कर रही है . जनपद - राज्य के उच्च अधिकारियों से बात कर जनता की समस्याओं का समाधान करवा रही है.
... नैमिष प्रताप सिंह ...