सैनिक ने निभाया अपना सामाजिक कर्तव्य जिसकी हो रही हैं प्रशंसा


रायबरेली | एक सैनिक यदि सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे सकता हैं तो देश के भीतर की चुनौतियों का भी सामना भी कर सकता हैं.आज जब कोविड - 19 के रुप में मानव समाज एक सबसे बड़े खतरे का मुकाबला कर रहा हैं तब इसके खिलाफ सरकार और समाज के समान्तर युवा  सैनिक कृष्ण कुमार सिंह ने भी अपना योगदान किया. बताते चले कि सी.आर.पी.एफ. में कार्यरत इस सैनिक का महराजगंज तहसील के अंतर्गत कुबना गांव में पैतृक निवास हैं. यहां प्राथमिक विद्यालय परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें ग्राम सभा के 6 महिला सहित 36 पुरुष उपस्थित है , जो बाहर से वापस  आयें हैं. फौजी ने इनको खानपान की समुचित व्यवस्था व सैनिटाइजर तथा मास्क  हेतु रू. 25000 नगद दिया है तथा 3 माह तक अपने वेतन का आधा हिस्सा देने का भी संकल्प लिया है . कोरोना वायरस के जरिये फैल रही महामारी के चलते देश के बड़े महानगरों में दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब - श्रमजीवी लोग वापस अपने गांवों में लौट रहे है.संक्रमण के द्वारा फैलने वाली इस बीमारी से बचाव के लिए बाहर से आने वाले लोगों को सीधे उनके घर में भेजने के बजाय चिकित्सीय परीक्षण - स्क्रीनिंग करने के लिए बाहर ही रोक लिया जा रहा हैं. इसी क्रम में बाहर से गाँव वापस  आये लोगों को खाने - पीने और बचाव के लिए मास्क इत्यादि खरीदने के फौजी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा की गई आर्थिक सहयोग और जनसेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की चहुंओर प्रशंसा हो रही हैं.



...नैमिष प्रताप सिंह...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें