सलोनी नारायण उप प्रबन्ध निदेशक के पद पर प्रोन्नत
भारतीय स्टेट बैंक,लखनऊ मण्डल की मुख्य महाप्रबंधक सलोनी नारायण की प्रोन्नति उप प्रबन्ध निदेशक के पद पर की गई है। श्रीमती नारायण ने 1 दिसम्बर, 1988 को भारतीय स्टेट बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में अपना बैंकिंग कार्यकाल शुरू किया था। अपने 31 वर्ष 4 माह के कार्यकाल में उन्होंने बैंक के विभिन्न चुनौतीपूर्ण पदों पर रहते हुए बैंक की सेवा की है। लखनऊ मण्डल में मुख्य महाप्रबंधक के पद को सुशोभित करने से पूर्व उन्होंने मुंबई मण्डल में महाप्रबंधक एवं बैंक के कॉर्पोरेट केंद्र, मुंबई में उप महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया है । लखनऊ मण्डल में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में श्रीमती नारायण ने पिछले 2 वर्षों में सफलता के नए मानदंड स्थापित किए तथा अनेक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सफलतापूर्वक सामना किया।