संविधान निर्माता बाबा साहब डा.आम्बेडकर को माल्यार्पण कर सहायक निदेशक सूचना ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
रायबरेली : भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के निर्माण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्बहन किया. भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने में संविधान की केन्द्रीय भूमिका हैं जिसके लिए यह राष्ट्र बाबा साहब का सदैव ऋणी रहेगा. यह भावपूर्ण उदगार बाबा साहब डा.आम्बेडकर की जयंती पर आनन्द नगर स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत रायबरेली जनपद के सूचना निदेशक डाक्टर प्रमोद कुमार ने व्यक्त किया. क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अरूण कुरील ने बाबा साहब के ' शिक्षित बनो , संगठित हो और संघर्ष करों के नारे को याद करते हुए गरीबो - वंचितों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा किया और इसका लाभ समाज के निचले पायदान पर खड़े आम आदमी को दिलाने के लिए जोर दिया. इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने और उनके व्यक्तित्व - कृतित्व पर प्रकाश डालने वालों में अवधेश कुमार त्रिपाठी , डा.सुनील कुमार आदि भी थे. इस मौके पर आपस में सामाजिक दूरी अपनाई गई और सभी वक्ताओं ने लाकडाउन को सफल बनाने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई.
... नैमिष प्रताप सिंह ...