सरकार ने सबको मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया
लखनऊ । प्रदेश के योगीी सरकार ने सबको मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। संक्रमण रोकने का यह सबसे कारगर तरीका है। सरकार का यह निर्णय संक्रमण को रोकने में अत्यधिक सहायक होगा।
आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि सभी आप लोग अपने घरों से बाहर निकलते समय मास्क, तौलिया, गमछा, रुमाल, कपड़ा या दुपट्टा से अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह से ढंक कर ही निकले।
मास्क को प्रयोग करते समय एक सावधानी सबको अवश्य बरतनी चाहिए, आप चाहे डिस्पोजेबल मास्क यूज करें, तौलिया, गमछा, रुमाल, कपड़ा, या दुपट्टा यूज करें। परंतु इसे यूज करने के 6 से 8 घंटे के उपरांत इसको अवश्य बदल दें। अगर आपका मास्क डिस्पोजेबल है, तो इसको उचित ढंग से निस्तारित करें, जिससे कि इसे कोई अन्य बच्चे खेलने न लगे या यूज करने लगे, और यदि आप तौलिया, गमछा, रुमाल, दुपट्टा या कपड़ा इस्तेमाल करते हैं तो इसको 6 से 8 घण्टे पर अवश्य बदलकर अच्छी तरह से साबुन से अच्छी तरह धुलकर के धूप में कम से कम 2 से 3 घंटे तक धूप में अवश्य सुखाएं। अन्यथा यह संक्रमण का एक चलता फिरता स्रोत बन जाएगा।
अपने आपको संक्रमण से बचाएं।
अपने चेहरे, नांक और आँख को न छुए।
आपस में एक मीटर की दूरी बना कर रखें।
बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने।
स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें।
घर में रहें सुरक्षित रहें।।