शैक्षिक पंचांग के अनुसार पाठ्य योजना का निर्धारण किया जाए - प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा


 लखनऊ ।  प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला ने योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सचिव, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत स्कूल बन्द होने के कारण समस्त माध्यमिक विद्यालयों में आनलाइन माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। आन लाइन शिक्षा का समय प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक रहेगा। जनपद के प्रधानाचार्यों से चर्चा कर समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक समय-सारिणी का निर्धारण कर लें तथा पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम का अध्यापकों एवं विद्यार्थियों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लें। इसके लिए कक्षावार एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लें। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in से पाठ्य पुस्तकों (e-book) एवं दीक्षा पोर्टल www.diksha.gov.in से माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त कक्षाओं के विषयवार वीडियो को डाउनलोड कर व्हाट्सएप के माध्यम से अध्यापकों को उपलब्ध कराया जायेगा। अनुश्रवण हेतु मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक तथा निदेशालय के अधिकारी भी कुछ स्कूलों के शिक्षकों के व्हाट्सएप गु्रप पर रहेगें।
     श्रीमती शुक्ला ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा जारी "आरोग्य सेतु" एप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रिंट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपील की जाए। 
    श्रीमती शुक्ला ने कहा कि शैक्षिक पंचांग के अनुसार पाठ्य योजना (Lesson Plan) बनाया जाए जिससे पठन-पाठन में एक रूपता रहे। उन्होंने समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया कि लाकडाउन अवधि में किसी भी दशा में छात्र-छात्राओं से परिवहन शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों का नियमित वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। 
    वीडियो कान्फ्रेन्सिग में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा,  राजेश कुमार तथा उदय भानु त्रिपाठी, संयुक्त सचिव जय शंकर दुबे तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक,  विनय कुमार पाण्डेय सहित माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें