शराब की कालाबाजारी करने के लिए खेला जा रहा है छापेमारी का खेल


लखनऊ । आबकारी विभाग का नया खेल , शराब की कालाबाजारी करने के लिए खेला जा रहा छापेमारी का खेल,स्थानीय पुलिस को बिना बताए की गई छापेमारी सवालों के घेरे में,मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारी ने दिया गोलमोल जवाब ,ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कोनेश्वर मंदिर के पास का मामला। लॉक डाउन के कारण सभी शराब की दुकानें  पूरी तरह बंद हैं। आखिर लॉक डाउन के दौरान बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों की याद क्यों आई? लॉक डाउन के पहले क्यों नहीं चेक किए गए मॉडल शॉप्स में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे ? अगर छापेमारी सीसीटीवी कैमरे को लेकर की गई थी तो पूरी दुकान को क्यों खंगाला गया ?



सूत्रों की माने तो छापेमारी के आड़ में की जाती है शराब की कालाबाजारी, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कोनेश्वर मंदिर के पास आज आबकारी विभाग ने  मॉडल शॉप में मारा था छापा, छापेमारी का कारण सीसीटीवी कैमरे खराब होने की बात कह रहे हैं अधिकारी, आखिर क्या जरूरत पड़ी कि लॉक डाउन के दौरान सीसीटीवी चेक कर रहे हैं आबकारी अधिकारी , ठाकुरगंज पुलिस को पता ही नहीं कि उनके क्षेत्र में आज आबकारी विभाग ने की छापेमारी।


लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए चप्पे चप्पे पर मुस्तैद है पुलिस, फिर क्यो सुरक्षा का हवाला देते नजर आए आबकारी के अधिकारी। लॉक डाउन के दौरान लोग घरों में, क्राइम का ग्राफ न के बराबर।


डीईओ से मामले की जानकारी मांगने पर नेटवर्क ईसू बता फोन किया बन्द, मॉडल शॉप के मालिक का नाम रजिट्रेशन नम्बर मोबाइल नम्बर की जानकारी नही दे रहे जिम्मेदार, छापेमारी के दौरान आबकारी अधिकारी एसपी सिंह गोलमोल जवाब देते नज़र आये ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव