श्रावस्ती के उलेमाओं सहित विधायक ने मुस्लिम समाज से किया अपील , रमजान के पाक महीने मे इबादत घर पर रहकर करें
श्रावस्ती । रमजाऩुलमुबारक 25अप्रेल से दिन शनिवार से शुरू हों रहा है करोना वायरस जैसी भयानक बीमारी को मद्दे नज़र रखते हुए लाक डाउन का पूरा ऐहतमाम करते हुऐ उलेमाओं ने और विधायक भिनगा असलम रईनी ने मुसलमानो से अपील की है कि रमजान के इस पाक महीने मे इबादत और तरावीह को अपने अपने घरों के अन्दर ही अदा करे और तरावीह क़ी नमाज अपने घरों के अंदर ही अपने घर के पांच लोग के साथ जमात से पड़े और किसी बाहरी लोगों को अपने घरों मे तरावीह क़ी नमाज पढ़ने क़ी इजाजत न दे। मस्जिदों के अन्दर किसी भी तरह की भीड़ न जमा होने दे और शासन प्रशासन का साथ दे इस करोना वायरस भयानक बीमारी से हिफाजत के लिए अपने मुल्क और अपने सूबे शहर घर की हिफाजत के लिए और जो बीमार है या डाक्टर नर्स पुलिस जो दिन रात हमारी खिदमत मे लगे है उन सबकी सेहत के लिये दुआ करे। और अपने घरों मे सफाई का खाश ख्याल रखे मास्क और सैनिटाइजर इस्तमाल करे हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोये और कम से कम 2 फिट की दूरी बनाए रखे धारा 144 लागू है उसका भी पूरी तरह से पालन करे मेहरबानी होगी और जब तक हालात सही नही हो जाते है शासन प्रशासन का आदेश नही आ जाता तब तक जुमे की नमाज़ और पांचों बक्त की नमाज़ भी घरों पर ही अदा करे
(श्रावस्ती से एमo अहमद )