श्रावस्ती मे बिना माक्स ग्लव्स वर्दी के नगरों को स्वच्छ करने मे लगे सफाई कर्मी
श्रावस्ती । कोविड-19 को लेकर जहां पूरे देश में लाक डाउन घोषित किया गया है वही इस जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी जो अपने परिवार की परवाह किए बगैर हम सभी के लिए दिन रात एक कर पूरे मनोयोग से जुड़े हुए हैं ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हौसला अफजाई करने के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया था जिसको देखते हुए देश में अलग-अलग तरह की तस्वीर सामने आ रही है एक ऐसी तस्वीर जनपद श्रावस्ती के सफाई कर्मियों क़ी है इसी कड़ी में जनपद श्रावस्ती मे पिछले दिनों से सफाई कर्मियों एक अलग तस्वीर दिखाई दे रहा है जी हां नगर मोहल्लों क़ी सफाई का वीणा उठाने वाले सफाई कर्मी बिना माक्स ग्लव्स वर्दी आदि संसाधनों से वंचित है और नगर गाव मोहल्लों को साफ़ करने मे लगे है लेकिन प्रशासन इससे बेखबर है।
वही जब भिनगा नगर पालिका के ईवो से बात क़ी गई तो उन्होने सफाई कर्मियों के स्वच्छता से संबन्धित संसाधनों की कमी को देखकर जल्द से जल्द पूरा करने क़ी बात कही है।
(श्रावस्ती से डा .एम. अहमद )