श्रावस्ती मे कोरोना को लेकर लापरवाही पर डीएम ने प्रधान को भेजा जेल


श्रावस्ती । जनपद मे क्वारंटाइन किये गये लोगों को भोजन न मुहैया कराने पर जिलाधिकारी श्रावस्ती हुई सख्त, लापरवाहों के लिए सबब बनी जिलाधिकारी की कार्रवाई।
जिलाधिकारी यशु रूस्तगी ने क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय ओदाही, विकासखंड जमुनहा में व्यवस्थाएं अत्यंत असन्तोषजनक पाई गई। इस विद्यालय में कुल 16 लोग क्वारंटाइन में रखे गए हैं। क्वारंटाइन व्यक्तियों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि यह लोग वास्तविक में 03 तारीख से रखे गए हैं, परंतु सम्बन्धित प्रधान व सचिव द्वारा अभिलेखों में 02 अप्रैल से इन्हें क्वारंटाइन दिखाया जा रहा है। जो सरासर सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाने के नियत से इनके द्वारा अभिलेखों में फर्जीफिकेशन किया गया। प्रधान व सचिव द्वारा 03 अप्रैल से इनके लिए चाय, नाश्ता और खाना की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक क्वारंटाइन केंद्र के लिए ₹90 प्रतिदिन प्रति मरीज के हिसाब से नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन दिए जाने का प्रावधान किया गया था। इसके बावजूद ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा इस क्वारंटाइन केंद्र पर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सख्त कदम उठाते हुए खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा को कडी फटकार लगायी और ग्राम प्रधान को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। इसके अतिरिक्त सचिव नानबाबू यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि क्वारंटाइन केंद्रों पर रहने वाले व्यक्तियों के नाश्ता व खाना की व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे यदि किसी भी क्वारंटाइन केंद्र पर पुनः ऐसी स्थिति पाई जाती हैं, तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने पूर्व मा0 विद्यालय मनवरिया दीवान तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में किये गये क्वारंटाइन लोगों की समस्याओं की जानकारी ली।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, खण्ड विकास अधिकारी डा0 जितेन्द्र नाथ दूबे, ए0डी0ओ0 पंचायत उपस्थित रहे।


 


***** श्रावस्ती से डा.एम अहमद (मारूफ़ अहमद) *******


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें