श्रावस्ती पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिये गये दस लाख सौतिस हजार एक सौ 

 


श्रावस्ती । कोरोना (कोविड-19) वायरस का संक्रमण फैला हुआ है। यह एक वैश्विक महामारी है। भारत देश इस वैश्विक महामारी से संघर्षरत है।इस संकट की घड़ी में पुलिस विभाग पूरे मनोयोग से कर्तव्य कर्तव्यरत रहकर अपना संपूर्ण योगदान प्रदान कर रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया  हितेश चंद्र अवस्थी, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रहित में योगदान कर भागीदारी का हिस्सा बनने की अपील की गई थी।


 इसी क्रम में जनपद श्रावस्ती से पुलिस अधीक्षक  अनूप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बी0 सी0 दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद, क्षेत्राधिकारी इकौना तारकेश्वर पांडेय सहित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा बढ़-चढ़कर योगदान दिया गया। इस योगदान से कुल धनराशि रु0- 10,37,100 (10 लाख 37 हजार 1 सौ) एकत्र हुए। यह धनराशि पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती द्वारा  मुख्यमंत्री उ0प्र0 राहत कोष के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया गया।



(श्रावस्ती से एमo अहमद)


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव