श्री बाल्हेश्वर सेवा समिति ने मंदिर के पुजारियों सहित अन्य सेवादारों  को वितरित किया मानदेय

 


डलमऊ / रायबरेली : कोरोना वायरस द्वारा फैल रही महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए लागू किये गये लाकडाउन को सफल बनाने में मठ - मंदिर पीछे नहीं हैं. डलमऊ तहसील के अंतर्गत ऐहार में देशबन्दी के जारी हुए दिशा - निर्देशों में एक , सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मंदिर के पट बन्द कर दिये गए है .सुबह एवं सांयकाल में पुजारी द्वारा आरती एवं अन्य धार्मिक क्रियाएं की जाती है जिसमें  सामाजिक दूरी का पूर्णतया पालन किया जाता है. समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया कि वे घर पर रहकर ही धार्मिक क्रियाकलाप संपन्न करें , यही हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है. 



 समिति की ओर से इस संवाददाता से बात करते हुए कीर्ति मनोहर शुक्ला ने लिखित रुप से यह बताया कि आज मंदिर के पुजारियों सहित मालियों , सेवादारों को उनके मानदेय के अतिरिक्त कुल 25000 रूपये नकदी के रुप में दिये गए जिससे वे देशबन्दी के दौरान अपनी न्यूनतम जरूरतें पूरी कर सकें .नगदी का वितरण सामाजिक दूरी बनाकर किया गया. इस कार्यक्रम में समिति की ओर से रमाशंकर तिवारी , सूर्य प्रसाद मिश्र , राजेन्द्र तिवारी , कीर्ति मनोहर शुक्ला , पं. झिलमिल महाराज , गोबिन्द अवस्थी , राज किशोर सिंह , प्रदीप तिवारी , शैलू सिंह , शिव बरन , श्यामू शुक्ला आदि की प्रमुख रुप से उपस्थिति रही. श्री बाल्हेश्वर सेवा समिति , ऐहार पूजा - पाठ को लेकर देशबन्दी के दिशा - निर्देशों का जिस तरह पालन कर रहा है , उससे हमें यही शिक्षा मिलती है कि धार्मिक आस्था कभी राष्ट्रीय - सामाजिक कर्तव्यों के निर्बहन में बाधक नहीं है.


... नैमिष प्रताप सिंह साथ में गोबिन्द मिश्र रायबरेली से ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव