तब्लीग़ियों पर एक्शन शुरू , 2 दिन का अभियान चलाकर ढूंढेगी पुलिस छिपे जमातियों को
लखनऊ | सरकार और समाज के लिए चिंता का सबब बने तब्लीगी पर एक्शन शुरू हो गया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद फुल एक्शन में हैं पुलिस | बिना जांच कराए छिपे जमातियों को लेकर चलाया जा रहा है अभियान | 2 दिन का अभियान चलाकर ढूंढेगी पुलिस, ना खोजने वाले थानेदार भी नपेंगे | डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने सभी एडीजी, आईजी और कप्तानों को दिए निर्देश | डीजीपी ने अभियान चलाकर जमातियों को खोजने के दिए निर्देश | पुलिस, डॉक्टर, पैरामेडिकल पर हमला करने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई | निजी क्षति वसूली अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई | स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन ना करने पर भी होगी कार्रवाई | उत्तरप्रदेश में 60 % से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात से हैं |