टीम 11 की समीक्षा में योगी ने दिए निर्देश , गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा बैंक हो स्थापित


लखनऊ | टीम 11 की समीक्षा में सीएम योगी ने दिए निर्देश,लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाएँ ,कोरोना संक्रमण की प्रत्येक चेन को तोड़ना है , डीएम और सीएमओ सभी कोविड अस्पतालों, शेल्टर होम का नियमित निरीक्षण करें ,ग्रीन जोन तथा ओरेंज जोन में अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियों के लिए कार्ययोजना बनाए,वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में भेजे जाएंगे नोडल अधिकारी | मेडिकल टेस्टिंग के लिए पूल टेस्टिंग व रैण्डम टेस्टिंग का उपयोग किया जाए,महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़े जाने के दिए निर्देश,निराश्रित गोवंश के लिए गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा बैंक हो स्थापित,टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के दृष्टिगत वैश्विक स्तर पर टेक्नोलॉजी प्राप्त करने पर करें विचार,बायो-मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण सुनिश्चित करने के सीएम योगी ने दिए निर्देश,तीन मई से शुरु होने वाली औद्योगिक इकाइयों के लिए बनाए कार्ययोजना | 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें