उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मा० मुख्यमंत्री को उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की तरफ़ से सौंपी धनराशि


लखनऊ । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज माननीय मुख्यमंत्री को कोविड-19 के दृष्टिगत उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से दस करोड़ अट्ठावन लाख दो हजार चार सौ तिरसठ (10,58,02,463) रुपए की धनराशि दी है।


कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय, स्व वित्तपोषित महाविद्यालयों, उच्च शिक्षा निदेशालय एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी कार्यालयों में कार्यरत समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक अंशदान स्वरूप 10,58,02,463 (दस करोड़ अट्ठावन लाख दो हजार चार सौ तिरसठ ) रुपए की धनराशि "मुख्यमंत्री डिस्ट्रेस रिलीफ फंड/प्रधानमंत्री केयर्स फंड" में योगदान किया गया है।


उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने इसके साथ ही मा० मुख्यमंत्री जी को विभिन्न संस्थाओं से कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु 'उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड' में सहयोग हेतु प्राप्त 38.75 लाख रुपए का चेक भी सौंपा।।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें