उत्तर प्रदेश के 54 जिलों के 1412 लोगों में अबतक मिला कोरोना संक्रमण


लखनऊ ।  अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन,सूचना डायरेक्टर शिशिर की साझा प्रेसवार्ता -


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान-


मुख्यमंत्री योगी ने लॉक डाउन की समीक्षा की,जिन जिलो में 10 केश है उन जिलो पूरी जानकारी मांगी।सीएम ने कहा है कम्युनिटी किचन चलाने और सप्लाई करने वालो की जांच कराई जाएगी । यूपी में अब 10 जिले कोरोना से मुक्त हो गए है । सीएम के कहा है इन 10 जिलो में सतर्कता रखी जाए । सभी श्रेणियों के अस्पतालों में संसाधन और मजबूत कर टेस्टिंग लैब के संसाधन भी बढ़ाए जाएं मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष कोविड केयर फंड न्यान्ञान घोषित।


96 चीनी मिले चल रही है अभी 119 चीनी मिलों में 60000 श्रमिक कार्य कर रहे हैं । 6980 औद्योगिक इकाइयां क्रियाशील रूप से कार्य कर रहे हैं प्रदेश में 12027 ईट भट्टे कार्यरत है जिनमें में 12 लाख से 15 लाख तक श्रमिक कार्य कर रहे हैं। यूपी में 2.25 लाख मजदूर काम कर रहे है । यूपी में 12027 ईंट भट्ठे चालू है जहां मजदूर काम कर रहे है। एमएसएमई के जो एक्सपोर्ट वाले जो माल है उनकी भी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए चाहे तैयार माल हो चाहे कच्चा माल हो सभी में आगमन की सुविधाएं दी जाए।


 आज प्रदेश में खाद्यान्न वितरण में 3करोड़ 50लाख कार्ड में से तीन करोड़ 60लाख में वितरण हो गया है यह एक रिकॉर्ड वितरण है ढाई लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं पूरे प्रदेश में 77% गेहूं की कटाई पूरी हो गई है प्रदेश में पहली बार गेहूं और गन्ने की कटाई में लेबर की कमी नहीं हुई।


जिन जनपदों में जिला अधिकारियों द्वारा निर्देश नहीं दिए गए हैं उनके अलावा केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर कार्य किया जाए सोशल मीडिया पर जो कार्यवाही की जा रही है किक्रेट उद्योग इकाइयों पर कार्यवाही की जाएगी ऐसा गलत है यह खबर भ्रामक है सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर कामगारों को रोजगार मुहैया कराएं उनपर कोई कार्यवाही नहीं होगी। पूरे प्रदेश का किसान खुश है सीएम ने खाद ,बीज, फसल कटाई को रोक नही लगाया है । पूरे 30 लाख कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है । 62 प्रतिशत मंडी के बाहर खरीदा गया है । सीएम ने आदेश दिया था की मंडी के बाहर भी गेंहू खरीदा जाए ताकि मंडी में भीड़ न हो।


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का बयान 


उत्तर प्रदेश के 54 जिलों के 1412 लोगों में अबतक संक्रमण मिला


यूपी में 165 लोग ठीक होकर अपने घर वापस गये


उत्तर प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 21 हुआ


1226 प्रदेश में संक्रमित लोगो का इलाज हो रहा है


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें