उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में मंदिर,मस्जिद मे आज़ान पर या घंटा बजाने पर रोक लगाना भी अपराध माना जाएगा - असलम राईनी


श्रावस्ती | जनपद के मुख्यालय भिनगा के बसपा विधायक असलम राईनी ने कहा है क़ि मस्जिद में अजान और मंदिर के घंटे पर प्रतिबंध लगा तो तत्काल मुझे अवगत कराए पूरा मामला उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर का है गाजीपुर के कई ग्रामीणों ने जनपद श्रावस्ती के भिनगा विधायक को फोन व पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद गाजीपुर के जिलाधिकारी द्वारा मस्जिद में अजान देने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तत्काल श्रावस्ती के भिनगा विधायक संज्ञान मे लेकर मुख्यमंत्री उoप्रo और अपर मुख्य सचिव को भिनगा विधायक ने शिकायती पत्र व फोन के माध्यम से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की है । 
विधायक असलम राईनी ने बताया कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा की गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य को मैं अच्छी तरीके से जानता हूं व जनपद श्रावस्ती में जिलाधिकारी रह चुके हैं,हो सकता हो गाजीपुर के इनके अधिनस्थ उप जिलाधिकारी व दूसरे अधिकारियों ने  या प्रतिबंध लगाया हो और जो अधिकारी गौतम बुद्ध और गाजी सरकार की धरती पर रह चुका हो वह इतना क्रूर और निर्दयी कैसे हो सकता है,विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चंद लोग मुख्यमंत्री की छवि को हमेशा धूमिल करने में लगे रहते हैं ऐसी स्थिति में मेरा मुख्यमंत्री से आग्रह है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें जिससे कि उत्तर प्रदेश सरकार की छवि अच्छी बनी रहे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें