उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु एप डाउनलोड - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ ।  अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी का बयान- 


मुख्यमंत्री ने आज विशेष रूप से लॉक डाउन की समीक्षा की है । हॉट स्पॉट के बाहर भी टेस्टिंग के लिए कहा गया है। पूल टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए है । किसी भी नॉन एप्रूव्ड  हॉस्पिटल्स में मरीज न जाये ।


कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन रखना अनिवार्य किया गया है ।पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर कहा गया है,पीपीई की उपलब्धतता और सप्लाई चेन बनी रहेगी । एक करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया हैै।लखनऊ के सदर क्षेत्र को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है।कोटा के विद्यार्थियों को सीएम हेल्पलाइन से जोड़ा गया है।शेल्टर होम और कम्युनिटी किचेन में सैनिटाइजेशन सुनिश्चित होता रहे । रमजान में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति हो , इफ़्तार घर पर करें । एक्सप्रेस वे का काम शुरू हुआ है, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में 4 हज़ार से ज्यादा मजदूर उपस्थित हैं,उन्हें रोजगार दिया गया । बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भी काम शुरू हुआ है, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का काम भी शुरू । बदायूँ में दस से ज्यादा केस ,आदेश रिवाइज किया गया । कानपुर में टेस्टिंग लोड ज्यादा है , वहाँ अतरिक्त व्यवस्था की जाए। रायबरेली में क्वारेंटाइन में रखे गए लोग ही पॉजिटिव आये है ।क्वारेंटाइन लोगों से आवश्यक दूरी बनाएं, रायबरेली में दोबारा टेस्ट में पॉजिटिव आए।प्लाज्मा थेरैपी पर भी प्रदेश में काम शुरू हो रहा है ।


हमारे बॉर्डर पर शिकायत मिली है कि लोग कंटेनर ट्रकों में छुपकर आ रहे हैं, ऐसे लोगों को पकड़कर क्वारंटाइन में डाला गया है। दिल्ली बॉर्डर पर सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस कमिश्नर नोयडा , जिलाधिकारी नोयडा , जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद स्वतः बेस्ट निर्णय लें कहा गया है।


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का बयान-


प्रदेश में 1134 एक्टिव कोरोना केस हैं,1294 केस अब तक यूपी में मिले हैं,53 संक्रमित जिलों में से 9 जिलों में संक्रमण समाप्त हुआ है ।


 





 


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें