उत्तर प्रदेश में अब तक 1100 मरीज कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अब तक 1100 मरीज कोरोना पॉजिटिव-
यूपी में कोरोना के 781 मरीज तबलीगी जमात से
यूपी में अब तक आगरा में 18, गाजियाबाद में 10, नोएडा में 38, लखनऊ में 9, कानपुर में 1, लखीमपुर खीरी में 4, बरेली 6, मुरादाबाद 1, शामली में 2, पीलीभीत में 2, मेरठ में 15, हाथरस 4, प्रयागराज 1, महाराजगंज 6, प्रतापगढ़ 3, जौनपुर एक बुलंदशहर 2, बाराबंकी 1, शाहजहांपुर 1, वाराणसी 2 समेत 127 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
अब तक आगरा 240, लखनऊ 165, गाजियाबाद 41, नोएडा 95, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 30, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 57, वाराणसी 11, शामली 26, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 74, बरेली 6, बुलंदशहर 15, बस्ती 19, हापुड़ 16, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 7, फिरोजाबाद 48, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 72, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 2, औरैया 6, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 22, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 5, बदायूं 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर 5, अमरोहा 10, भदोही में 1, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 3, उन्नाव 1, कन्नौज 5, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले
यूपी में 50 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले
यूपी में अब तक 11833 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले
अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच
10336 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया
यूपी में अब तक कोरोना से 17 मरीजों की मौत
यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, मेरठ में 3, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, मुरादाबाद में 2, आगरा में 6, कानपुर 1, लखनऊ 1, फिरोजाबाद 1 मरीजों की मौत