वाराणसी में सीआरपीएफ कर रही सैनिटाइजेशन और जरूरतमंदों को भोजन वितरण
वाराणसी। कोरोना महामारी में सीआरपीएफ के जवानों ने संभाली कमान। जरूरतमंदों में भोजन, राशन वितरण करने के साथ ही क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करने का कर रहे काम। पंचानवे बटालियन सीआरपीएफ के जवानों द्वारा आज लालपुर थाना अंतर्गत नई बस्ती भट्टा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम किया गया। सीआरपीएफ के जवानों द्वारा प्रतिदिन वाराणसी में 6 से 7 क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करने का काम किया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता ने सीआरपीएफ के कार्य की सराहना की।