विदेशी तब्लीगी जमात के 259 पासपोर्ट जब्त - अवनीश अवस्थी


लखनऊ | अपर मुख्य सचिव,गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के 179 हॉटस्पॉट में 11 लाख लोगों को चिन्हित किया गया है | प्रदेश के सभी हॉटस्पॉट पर सख्ती से कार्यवाही हो रही है। हॉटस्पॉट इलाके में सप्लाई की व्यवस्था मजबूत की जा रही है | अभी तक 45 विदेशी तब्लीगी जमात के लोगो पर एफआईआर हुई है और 259 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट जब्त किये गए हैं | विभिन्न इकाइयों ने 512 करोड़ रुपये अपने स्टाफ को लॉक डाउन में बाटा है | 21 लाख से अधिक श्रमिको को 1000 रुपये दिए गए हैं |उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में 13 से 14 करोड़ यूनिट वितरण हुआ है जो पूरे देश मे सबसे ज्यादा है | 3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से 1 करोड़ 78 लाख कार्ड (44.17%) पर चावल का वितरण हो गया है| मुख्यमंत्री ने कहा है कम्यूनिटी शेल्टर होम क़े लिए अच्छी व्यवस्था की जाए वहाँ कोई कमी ना रहे | कल बारह लाख से ज़्यादा फ़ूड पैकेट का वितरण हुआ है | अस्पताल में निर्देश दिया है अच्छी सुविधा दे मेडिकल कॉलेज के सभी वरिष्ठ से वीसी के माध्यम से बात की जा रही है | अभी तक 204533 एफआईआर दर्ज की गयी है, जिसमे 375 मामले फ़ेक न्यूज़ के है | हॉटस्पॉट इलाकों में 166 सामुदायिक रसोई खोले गए है | जेल से अभी तक छूटने वाले 13784 क़ैदी है ,425 बच्चों को छोड़ा गया है| जो तब्लीगी छुपे है वो बाहर आ जाए | जहाँ से मामले आयेंगे सम्बंधित जिले के डीएम से जवाब माँगा जाएगा | 


प्रमुख सचिवस्वास्थ्य,अमित मोहन का बयान-उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 846 मामले सामने आ हैं | कुल 49 जिलों से 846 मामले सामने आये हैं | 74 लोग उपचारित होकर घर जा चुके है। पीलीभीत, महराजगंज और हाथरस ऐसे जनपद है जहाँ कोई एक्टिव केश नही है,ये 3 जनपद कोरोना मुक्त हो चुके हैं। कल 2962 सेम्पल की जांच की गई है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव