विधायक ऊंचाहार द्वारा राहत कार्य जारी   


ऊँचाहार / रायबरेली : लॉक डाउन के प्रकोप के चलते बेचारगी का सामना कर रहे जरूरतमंदों के लिए ऊंचाहार विधानसभा के  विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे द्वारा उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण हुआ. इसे प्रतिदिन की तरह आज भी विकासखण्ड प्रभारी : बृजेश यादव , आशीष तिवारी , देवनाथ पाल , मनीष शुक्ला ... आदि ने ऊंचाहार विधानसभा के गौरैयापुर , पूरे कुशल सहजादपुर आदि गांवों में जरूरतमन्दों को राशन -  खाद्यान्न सामग्री वितरित किया . इस अवसर पर बृजेश यादव ने कहा कि  सपा विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय जब से लाकडाउन हुआ है  तभी से लगातार गरीबों -  जरूरतमंदों को राशन सामग्री , दैनिक उपयोग की वस्तुओं और कोविड - 19 से बचाव के लिए चिकित्सीय उपकरण मास्क , सैनेटाइजर इय्यादि संपूर्ण विधानसभा में लगातार वितरित  करवा रहे हैं . विधायक ऊँचाहार के सौजन्य से राशन एवं अन्य जरूरत की वस्तुओं के वितरण कार्य के दौरान जगतपाल पासी , राजू यादव ,  एजाज खान ,  हीरा पासी , दीपू गुप्ता... आदि लोग उपस्थित रहे।


... नैमिष प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव