यूपी में 1089 जमाती सहित 1986 पहुँचा कोरोना संक्रमितों की संख्या


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अब तक 1986 मरीज कोरोना पॉजिटिव


तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए मरीजों की संख्या 1089 हुई


यूपी में 399 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज


अब तक आगरा 384, लखनऊ 196, गाजियाबाद 58, नोएडा 133, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 197, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 104, वाराणसी 37, शामली 27, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 92, बरेली 7, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 25, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 100, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 181, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 43, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 30, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 10, बदायूं 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर 18,  अमरोहा 25, भदोही में 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 13, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 21, मैनपुरी 5, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 23, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 2 झांसी 1, गोरखपुर 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले



 *यूपी में अबतक 60 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले* 


यूपी में अब तक 20968 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले


अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच


11725 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया


यूपी में अब तक कोरोना से 31 मरीजों की मौत


यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6, फिरोजाबाद 1, आगरा में 10, कानपुर 3,  अलीगढ़ में 1, श्रावस्ती 1 मरीजों की मौत


यूपी में आज 113 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले


*शिवसागर सिंह चौहान*


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव