यूपी में अब 294 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
लखनऊ | देश कोरोना को हरा रहा था । 21 दिन के लॉक डाउन के बाद नए सबेरे की उम्मीद लगाए लोग बैठे थे ऐसे में तब्लीगी जमातियों का कारनामा देश को संशय में डाल दिया है।तब्लीगी जमातियों के कारन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | केजीएमयू की लैब ने आज 16 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है | जिसमे 6 लखनऊ, 7 सीतापुर, 2 आगरा में कोरोना पॉजिटिव हैं | कल तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 278 थी जो बढ़कर अब 294 हो गयी है | 1 केस प्रयागराज में भी पॉजिटिव मिला है |