यूपी में अब तक कोरोना से 31 लोगों की मौत , 400 लोग हुए इलाज़ के बाद स्वस्थ - प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
लखनऊ | अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस , लोक भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना निदेशक शिशिर भी रहे मौजूद |
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी का बयान -
मुख्यमंत्री 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम के कोटा के छात्रों से जुडेंगे,छात्रों को कोरोना से बचाव के बारे में बात करेंगे, फिलहाल, होम क्वारन्टीन में हैं सभी छात्र | प्रयागराज से 300 बसों से छात्रों को घर भेजा जा रहा है,आज 50 बसों से छात्रों को घर भेजा गया,प्रयागराज से अभी तक 80 बसों से छात्र-छत्राओं को भेजा गया उनके गृह जनपद,प्रयागराज से जिन छात्रों को घर भेजा जा रहा, उन छात्रों का मेडिकल परीक्षण भी हो रहा है |
लाक डाउन का सख्ती से पालन हो , हॉटस्पॉट एरिया के प्रत्येक घर को सेनेटाइज किया जाय , वाराणसी, हापुड , अलीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिये ,महिला समूह को मास्क बनाने के लिये जोडने के निर्देश दिये गए हैं | प्रत्येक जनपद में 15 से 20 हजार लोगों के क्षमता के क्वारन्टीन सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं | पुरानी पीपीई किट की गुणवत्ता में कोई गड़बडी नही हुयी है । पहले वाली PPE किट भेजी गयी था। अब नयी किट आ गयी है, इसलिये पुरानी किट वापस ली गयी। DGME के पत्र ने भ्रम फैलाया जिसकी जांच की जा रही है |
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का बयान-
प्रदेश के 60 जनपदों से संक्रमण आए हैं इनमें से सात जनपदों में कोई एक्टिव इन्फेक्शन नहीं है | यूपी के 60 जिलों में 2043 कोरोना मरीज, प्रदेश के 53 जनपदों में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 1612,अभी तक 400 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं, यूपी में अब तक 31 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत |