यूपी में कोरोना संक्रमित की संख्या 1955 के पार
लखनऊ । यूपी में कोरोना संक्रमित की संख्या 1955 के पार, पिछले 12 घंटे में 82 नये संक्रमित के मामले आये सामने,1955 केस में 31 की मौत,335 पूरी तरह ठीक,1589 संक्रमित केस अभी भी संक्रमित।
प्रदेश में सबसे अधिक 381 कोरोना केस आगरा में पाये गये,कुल 197 कोरोना पेशेंट के साथ कानपुर प्रदेश में दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ में 196, सहारनपुर 181, नोएडा 131, मुरादाबाद 101 और फिरोजाबाद में 100 केस आये सामने।