20 लाख  करोड़ के पैकेज से  उत्तर प्रदेश  की जनता सबसे ज्यादा  होगी लाभान्वित - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 130 करोड़ देशवासियों के ह्रदय सम्राट विश्व के सबसे लोकप्रिय सफल नेता भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने  देश वासियों का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि लाँकडाउन 4 से पहले 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा 21 वीं सदी भारत की सदी होने का ऐलान है। 


श्री मौर्य ने कहा कि इस पैकेज से  से देशवासियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और ग़रीब ,मज़दूर ,किसान के साथ मध्यम वर्ग के लिए भी पैकेज में व्यवस्था का संकेत बहुत बड़ी बात है ।


वसुधैव कुटुंबकम् भारतीय संस्कृति का विश्व को परिचय है। आत्मनिर्भर भारत और संकट की घड़ी में जब विश्व समुदाय कोरोना संक्रमण से त्राहि त्राहि कर रहा है तब भारत ने विश्व के अनेक देशों को और दवाओं सहित अनेक प्रकार की मदद करने के लिए नेतृत्व देने का काम किया है।


लोकल ही ग्लोबल और मेकइन इंडिया अर्थात स्वदेशी को बढ़ावा देने से उत्पादन और उपभोग के बीच का अंतर समाप्त होगा 
।इस देश के विकास में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका है ।20 लाख करोड़ के पैकेज से उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक लाभ होगा ।


उन्होने कहा कि विशेष तौर से हमारे मज़दूर भाई बहनों को कोरोना से लड़ाई लड़कर जीतने में रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने और बहुमुखी, चहुंमुखी व सर्वांगीण विकास की नींव डालने वाला  मा०प्रधानमंत्री  जी का राष्ट्र के नाम संबोधन रहा है


 श्री मौर्य ने प्रधानमन्त्री  का हृदय से स्वागत करते हुये उत्तरप्रदेश की 23 करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन  किया है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें